¡Sorpréndeme!

Nishikant Dubey का Congress पर वार,पूछा Pakistan को किसने दी रियायत | Rahul Gandhi | वनइंडिया हिंदी

2025-05-23 14 Dailymotion

Nishikant Dubey on Congress: बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे पर फिर कांग्रेस (Congress)पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ..हम 1947 से ही पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र मानते हैं, हम उनसे कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे पर 78 सालों से लड़ रहे हैं और हमारे हिस्से के कश्मीर (Kashmir) पर पाकिस्तान ने कब्ज़ा कर रखा है. उसके बाद भी कांग्रेस (Congress) ने पाकिस्तान को रियायत दी। चाहे वो 1950 का नेहरू-लियाकत समझौता हो, सिंधु जल संधि हो, 1975 का शिमला समझौता हो। निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सिर्फ़ वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को धोखा दिया। वहीं इस पर कांग्रेस नेता (Congress leader) सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) बार-बार अपनी बेवकूफी का परिचय देते हैं। उन्होंने उल्टा बीजेपी पर ही आरोप लगाए।

#nishikantdubeyattacksoncongress #supriyashrinateonbjp #indiapakistantension #operationsindoor #donaldtrump #pmmodi #india #pakistan #indianarmy #airforce

~CO.360~HT.408~ED.108~GR.125~